नई दिल्ली: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और शुक्रवार का दिन है। आज कालाष्टमी है। आज श्री महाकाल भैरव अष्टमी है। आज ही के दिन भैरव जी की उत्पत्ति मानी जाती है। आपको बता दूं कि काल भैरव भगवान शिव का ही एक रूप हैं। आज के दिन शाम के समय भैरव जी का दर्शन-पूजन करने का विधान है। श्री भैरवनाथ की कृपा से व्यक्ति की बड़ी से बड़ी परेशानी हल हो जाती है। इनकी उपासना करने से व्यक्ति को शत्रु, कर्ज, निगेटिवीटी, मुकदमे, भय और रोग आदि से छुटकारा मिलता है। साथ ही जीवन में जीत हासिल होती है और सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा तंत्र-मंत्र संबंधी कार्यों में भी भैरवनाथ की उपासना फलदायी बतायी गयी है। अतः आज के दिन भैरवनाथ की उपासना करके आप किन-किन शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं, ये सब हम आपको बतायेंगे आज ठीक 8 बजे।
मेष राशि - आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । आज लोग आपके विचारों को सुनने के लिए बहुत उत्सुक होंगे । इस राशि के लोगों को आज किसी करीबी से कोई खुशखबरी मिल
सकती है । करियर के मामले में आपके ऊपर अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां आ सकती हैं, आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी संभाल लेंगे । सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे । अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं, आपके सारे काम बनेंगे ।वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । आपके मन की इच्छा पूरी होगी । आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा । भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे । परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेगी । लवमेट के साथ रिश्तों में मिठास आयेगी । आपके मन में कुछ बड़े विचार आयेंगे । भरोसेमंद लोगों से सही सलाह और मदद मिलेगी । आज कुछ पढ़ने या कुछ नया सीखने में रुचि होगी ।मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं, रिश्तों में
सामंजस्य स्थापित होगा ।