कुंभ राशि - आज आपका कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा होगा।माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा।शाम को उनके साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे।आज आपको
कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी।आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है।शिक्षकों का पूरा सपोर्ट मिलेगा।ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी।आपका दिन ख़ुशी भर रहेगा | सेहत के मामले में बेहतर फील करेंगे।आज व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा।अनाथालय में जाकर कुछ दान करें, संतान सुख की प्राप्ति होगी।
मीन राशि - आज किसी जरूरी काम को निपटाने से आप रिलेक्स महसूस करेंगे | आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है।अपने दोस्तों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे।इस राशि की महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।काम में सफलता मिलेगी।साथ ही कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात भी करनी पड़ेगी।धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी।आज किसी काम में परिवार वालों की सलाह फायदेमंद साबित होगी।मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं, स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।