धनु राशि
आज लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का ट्रिप बनायेंगे। जीवन में पैसों की स्थिति और मजबूत होगी। रोजमर्रा के काम पूरे होंगे। दिनभर मस्ती बनी रहेगी। आज आपको किस्मत का साथ मिलेगा। ऑफिस में आपके व्यवहार की तारीफ होगी। आज आप कोई महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लेंगे, जिससे अधिकारी वर्ग की नजरों में आप चढ़े रहेंगे। आज दूसरों को अपने दिल की बात कहने में आप बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे। आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी। माता-पिता का आशीर्वाद लें, रिश्ते बेहतर होंगे।
मकर राशि
आज का दिन जीवन में कोई अहम मोड़ ला सकता है। आपको अपने करियर का कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। ध्यान रहे जो भी करें, सोच-समझ कर करें। अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो अचानक से आपको किसी काम के लिये बाहर भेजा जा सकता है। काम की वजह से आप परिवार को पूरा समय नहीं दे पायेंगे, लेकिन परिवार का साथ बना रहेगा। आपको अपना काम समय पर पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। किसी नये बिजनेस की शुरुआत के लिये पैसा उधार लेना पड़ सकता है। मंदिर में इत्र की शीशी दान करें, आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में