नई दिल्ली: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है, लेकिन द्वादशी तिथि आज सुबह 6 बजकर 12 मिनट तक ही थी। उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी और हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है । प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान बताया गया है । हेमाद्रि के व्रत खण्ड-2 में पृष्ठ 18 पर भविष्य पुराण के हवाले से बताया गया है कि त्रयोदशी की रात के पहले प्रहर में, यानी प्रदोष काल में जो व्यक्ति किसी भेंट के साथ शिव प्रतिमा के दर्शन करता है- वह सभी कष्टों से मुक्त होता है । अतः आज के दिन भगवान शिव को कुछ न कुछ भेंट अवश्य करना चाहिए । साथ ही आज के दिन रविवार पड़ने से आज के दिन का महत्व ओर बढ़
मेष राशि- आज आपके कार्यक्षेत्र में उन्नति हो सकती है । बिजनेस में अच्छी प्रगति के योग हैं । जीवनसाथी से भी मदद मिलती रहेगी । आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा । इससे आप अपने काम बहुत अच्छे से कर पायेंगे । आपको अपने काम में सफलता जरूर मिलेगी । पैसों से जुड़े किसी मामले को सुलझाने के लिहाज से आज का दिन अच्छा है । आपकी कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी । आप उनके साथ कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं । अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें,
समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा ।
वृष राशि- आज आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह बना रहेगा । आप बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं । आप सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आज के दिन किसी भी परेशानी वाले काम से आपको बचकर रहना चाहिए । मन में किसी तरह का कोई कंफ्यूजन न रखें, आपके लिए अच्छा रहेगा । कुछ मामलों में बड़ों की सलाह आपके काम आने वाली है। दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे । घर पर कोई फूल वाला पौधा लगाएं, आपके साथ सब
कुछ अच्छा होगा ।