धर्म डेस्क: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि, शुक्रवार का दिन और रेवती नक्षत्र है। रेवती नक्षत्र आज दोपहर 02 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। साथ ही आज मास शिवरात्रि व्रत है। आज के दिन भगवान शंकर की पूजा का विधान है। इसके अलावा आज शाम बुध ग्रह मीन राशि से मेष राशि पर प्रवेश करेगा जिसका असर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आज आपका दिन।
मेष राशि
आज ऑफिस में आपको सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। काम समय पर पूरे होंगे। आपके सकारात्मक विचार किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं। आज आपकी छोटी-सी मदद किसी व्यक्ति के लिये बहुत फायदेमंद रहेगी। इस राशि के आर्ट्स स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव करेंगे। अपने कठिन विषयों को समझने के लिये नये तरीके से पढ़ाई करेंगे। घर में सब खुश रहेंगे। आपके दाम्पत्य संबंध बेहतर होंगे। बच्चे अपने लिये कोई नया खेल ढूंढ सकते हैं। मंदिर में दही दान करें, आपके विचार सकारात्मक बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें- 3 मई को बुध कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, वृष से लेकर तुला राशि तक के जातक रहें संभलकर हो सकती है हानि
वृष राशि
आज का दिन जीवन में नयी खुशियों का संकेत लायेगा। आपका जीवनसाथी आपको कोई बड़ी और अच्छी खबर दे सकता है, जिससे आपके साथ ही परिवार के सब लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे। रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा। आर्थिक रूप से आप स्ट्राँग रहेंगे। इस राशि के सॉफ्टवेर इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा। मैनेजर पॉस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे। आप बच्चों के साथ शॉपिंग करने मार्केट जा सकते हैं, बच्चों को काफी अच्छा लगेगा। माता लक्ष्मी को प्रणाम करें, जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी।
ये भी पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 5 मई: महीने का अंतिम सप्ताह कुछ तरह है गुजरेगा, जानिए किन राशियों के लिए रहेगा खास
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में