धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। साथ ही आज दोपहर 02 बजकर 15 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। ये योग प्रेम का विस्तार करने वाला है। अगर आपका कोई अपना आपसे रूठ गया हो, आपको किसी के साथ समझौता करना है या आपके प्रेम-विवाह में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है या आपको किसी के साथ अपने प्रेम का रिश्ता आगे बढ़ाना हो, तो इन सब कार्यों के लिये प्रीति योग बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा आपको बता दूं कि आज रात 09 बजकर 18 मिनट तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र भी रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपका कोई नया काम करने का मन बन सकता है। काम में आपको सफलता भी मिलेगी। आज आपको ऑफिस की तरफ से ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा। आप खूब एन्जॉय करेंगे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। व्यापार में अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सिविल इंजीनियर्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। बड़े-बुजुर्ग आज शाम को अपने दोस्तों से मिलेंगे। आपको अच्छा लगेगा। मंदिर में साबुत मूंग की दाल दान करें, दिन अच्छा जायेगा।
ये भी पढ़ें- बुधवार के दिन लग रहा है उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, करें राशिनुसार शनिदेव संबंधी ये उपाय तो होगा शुभ
वृष राशि
आज आपके काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उन्हें कोई बड़ा पद मिलेगा। आपकी फाइनेंशियल कंडिशन बेहतर बनी रहेगी। आप लवमेट के साथ लंच करने का प्रोग्राम बनायेंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। आप रोजगार के मामले में किसी से सलाह लेंगे, जो कि आपके लिये फायदेमंद रहेगी। किसी व्यक्ति से बड़े प्रोजेक्ट के बारे में बात हो सकती है। आज आपके मन में नए विचार आयेंगे। मित्रों के साथ संबंध बेहतर होंगे। दुर्गा जी को लाल चुनरी चढ़ाएं, रिश्ते बेहतर होंगे।
ये भी पढ़ें-जून माह के पहले दिन ही बुध कर रहा है मिथुन राशि पर प्रवेश, जानें 20 दिनों तक क्या होगा असर?
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में