Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. 29 अप्रैल राशिफल: आज का दिन इन राशियों के लिए अच्छा लेकिन तुला और वृश्चिक राशि के जातक रहें संभलकर

29 अप्रैल राशिफल: आज का दिन इन राशियों के लिए अच्छा लेकिन तुला और वृश्चिक राशि के जातक रहें संभलकर

आज वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है । साथ ही आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 08 बजकर 15 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र और आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 04 बजकर 28 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : April 29, 2019 10:58 IST
राशिफल 2019
राशिफल 2019

नई दिल्ली: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार का दिन है । साथ ही आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 08 बजकर 15 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र और आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 04 बजकर 28 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। किसी तरह का शांतिपूर्वक कार्य करने के लिये या किसी के साथ अपना झगड़ा सुलझाने के लिये ये योग बहुत ही अच्छा है। अत: आज के दिन ब्रह्म योग और शतभिषा नक्षत्र के दौरान कुछ खास उपाय करके आप कैसे लाभ उठा सकते हैं।

मेष राशि - पहले किये गये किसी काम में प्रयासों का आज आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा । इस राशि के बिजनेसमैन को किसी जरूरी मीटिंग में जाना पड़ेगा। मीटिंग से आपको काफी फायदा भी होगा । इस राशि के साईंस स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा । दोस्तों से किसी विषय को समझने में मदद मिलेगी । आज आपकी हेल्थ फिट एण्ड फाईन रहेगी । लवमेट आज एक दूसरे को कोई अच्छा-सा उपहार देंगे । इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे । आपके रूके हुए काम भी पूरे होंगे । शिवलिंग को जल अर्पित करें, काम में सफलता। 

वृष राशि - आज आप उल्लास से भरे रहेंगे। साथ ही कुछ बेहतरीन कर गुजरने के मूड में रहेंगे । आज आपके सामने कुछ अच्छे अवसर आयेंगे, आपको उनका पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए ǀ आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा । परिवार वालों के साथ आनंद के पल बीताएंगे । इस राशि के जो लोग टूरिज्म के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें काफी धन लाभ मिलने वाला है । कोई करीबी व्यक्ति आज आपसे मदद की मांग कर सकता है । छात्रों को आज मेहनत करने से अच्छी सफलता मिलेगी । मंदिर में दूध का पैकेट दान करें, धन में बढ़ोतरी होगी ।

मिथुन राशि

मिथुन राशि

मिथुन राशि - आज आपको किसी जरूरी काम में सफलता मिलेगी । पैसों का लेन-देन करने से आपको फायदा होगा । इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर को आज किसी पुरानी जमीन से उम्मीद से अधिक लाभ मिल सकता है। आपके बच्चे आपको कोई गिफ्ट दे सकते हैं। जो लोग अविवाहित हैं, आज उन्हें सुयोग्य रिश्ता मिलने की उम्मीद है । किसी काम के लिए बनाई गई योजना आज सफल रहेगी । कुछ दिनों से आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी होगी । शिवलिंग पर मिश्री चढ़ाएं, घर का सुख-सौभाग्य बढ़ेगा ।

कर्क राशि - आज ऑफिस के किसी काम में थोड़ी रूकावट आ सकती है । आपके दिमाग में कोई भावनात्मक उथल-पुथल हो सकती है, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा । आपका आर्थिक पक्ष सामान्य बना रहेगा । साझेदारी में किया गया काम आपके लिये फायदेमंद हो सकता है । आप अपने उदार स्वभाव से लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में सफल रहेंगे। आप आपकी कोई छुपी हुयी ख़ासियत दूसरों के सामने उजागर हो सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन ज्यादा ठीक नहीं रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें, सब बेहतर बना रहेगा ।

सिंह राशि

सिंह राशि

सिंह राशि - आज किसी जरूरी काम को पूरा करने में आपका कोई पुराना दोस्त अचानक से काम आयेगा । परिवार वालों के साथ आप किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे । आज व्यापार में आपको कई तरह के लोग मिलेंगे, जिनसे आपको फायदा होगा । पैसों के क्षेत्र में आप कुछ नई पहल कर सकते हैं । आज आपको अपने मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखना चाहिए। उम्र में छोटों से बातों में उलझने से बचना चाहिए। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध ठीक रहेंगे।   स्वास्थ्य की दृष्टी से दिन मिला-जुला रहेगा । शिव चालीसा का पाठ करें, आपके साथ सब अच्छा होगा ।

कन्या राशि - आज जो काम आपके लिए खास है, उसे पहले निपटाने की कोशिश करेंगे । काम में आपको पूरी सफलता मिलेगी । आज पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेंगे और आपके मन की बात जानने की कोशिश करेंगे । इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी । अगर आप कुछ दिनों से किसी निजी समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उससे निजात पाने के लिये आज आपको किसी दोस्त की मदद मिल सकती है। आपका दिन बेहतर रहेगा। ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे । White, 4 

तुला राशि

तुला राशि

तुला राशि - आज ऑफिस में किसी मामले को लेकर विवाद होने की संभावना बन रही है । आपको उन विवादों से बचकर रहना चाहिए । कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है । आज कुछ लोगों का व्यवहार आपकी समझ से बाहर रहेगा । समाज में अपना मान-सम्मान बनाये रखने के लिये आपको कोशिशें जारी रखनी होगी। जरुरत पड़ने पर साथ के कुछ लोग आपकी मदद से पीछे हट सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी से आपको फुल सपोर्ट मिलेगा। आर्थिक मामनों में थोड़ा संभलकर फैसले लेने चाहिए। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेंगी ।

वृश्चिक राशि - आज आप समझदारी के साथ काम करेंगे। आपको कारोबार में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे । आज अचानक आपको धन लाभ भी हो सकता है। इस राशि के लॉ स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है । आपकी मेहनत रंग लायेगी । आज आप दोस्तों के साथ टूर पर जाने का प्लान करेंगे । परिवार वालों के साथ हंसी-खुशी में दिन बीतेगा । आपको दादा-दादी का आशीर्वाद प्राप्त होगा । उनसे किसी काम में ली गई सलाह आपके लिये फायदेमंद रहेगी । शिव जी को प्रणाम करें, कारोबार में वृद्धि होगी ।

धनु राशि

धनु राशि

धनु राशि - वालों आज का दिन जीवन में किसी नयी खुशी का संकेत लेकर आया है। जीवनसाथी आपको कोई बड़ी खुशखबरी देगा । परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे । रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा । आर्थिक रूप से आप स्ट्राँग रहेंगे । इस राशि के इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा । साथ ही मैनेजर पॉस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे । बच्चों के साथ आप शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे । बच्चों के साथ ही आपको भी काफी अच्छा लगेगा । सूर्यदेव को जल अर्पित करें, दिन ख़ुशी से भरा रहेगा ।

मकर राशि - आज बैंक से जुड़े लेन-देन में आपको काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है ।  आपका लोन संबंधी कोई काम आज अटक सकता है । आज कुछ ऐसा दिन है, जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं । आपको अपनी माता की सेहत का ख्याल रखना चाहिए। आपको धैर्य बनाये रखना चाहिए । इस राशि के विवाहित आज कहीं अच्छी जगह पर घूमने के लिये जायेंगे । जो लोग टूरिस्ट गाइड हैं, आज उन्हें किसी क्लाइंट से अच्छा धन लाभ होगा । गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी । Sea Green, 9 

कुंभ राशि

कुंभ राशि

कुंभ राशि - आज का दिन खुशियों की वर्षा करने वाला है । जीवन को बेहतर बनाने के लिए आप कुछ नया और रचनात्मक करेंगे । आज आपकी सकारात्मक सोच आपको सफलता दिलाने में मदद करेगी। इस राशि के सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है । आज दोस्तों के साथ मंदिर जायेंगे । ऑफिस में सीनियर्स को अपनी बात कहने में सफल होंगे । शाम को जीवनसाथी के साथ आनंद से भरपूर समय बीतेगा । अपने गुरु को प्रणाम करें, आपका दिन बेहतरीन रहेगा। Silver, 1 

मीन राशि - आज सेहत के मामले में आप खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे । समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी । आज आप किसी ऐसे मनोरंजक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिससे आपके मन को ताजगी का अनुभव होगा । इस राशि के व्यापारी लोग दूसरों को अपनी राय से सहमत कर लेंगे। कार्यक्षेत्र में बढ़ोतरी के आसार बनेंगे । परिवार के किसी खास मामले पर आप अपना फैसला दृढ़ रखेंगे। बच्चों को किसी नये कोर्स में दाखिला दिलवा सकते हैं। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आप पॉजिटिव ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। Blue, 7 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement