आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और शनिवार का दिन है। इसके साथ ही श्राद्ध की अमावस्या तिथि यानि की पंद्रहवा दिन है। अमावस्या तिथि आज भोर 03 बजकर 47 मिनट से शुरू हुई थी और आज रात 11 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। श्राद्ध कार्य दोपहर में ही किया जाता है, लिहाजा अमावस्या तिथि का श्राद्ध शनिवार को ही किया जायेगा । जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जायेंगे। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा। जीवनसाथी से रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा। दोस्त के साथ मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है। आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होगा। किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद होगी। घर में पूजा स्थल पर घी का दीपक जलाएं, धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
वृष राशि
आज घर में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। सोशियोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। आप अपना समय अध्ययन में लगायेंगे। आपको सफलता मिलेगी। सुबह में वर्क आउट से आप चुस्त-दुरुस्त रहेंगे। आपको व्यवसाय से जुड़े सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज में लाभ मिलेगा। ऑफिस में सब लोग आपके काम करने के तरीके से खुश रहेंगे| मंदिर में दही दान करें, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
Navratri 2019: 29 सितंबर से नवरात्र शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में