धर्म डेस्क: श्रावण कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है। साथ ही कृतिका नक्षत्र भी है जो शाम 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस नक्षत्र के स्वामी सूर्यदेव हैं। इसके साथ ही वृद्धि योग भी है वही पूरा दिन और पूरी रात के बाद रविवार सुबह 6 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। वृद्धि योग में किए गए कार्य में वृद्धि ही होती है। आज भद्रा काल भी है। भद्रा अब से कुछ ही देर बाद यानि सुबह 7 बजकर 51 मिनट से शुरू हो जाएगी और शाम 7 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। किसी भी मांगलिक कार्य में भद्रा का खासतौर से ध्यान रखा जाता है क्योंकि कोई भी मंगल कार्य भद्रा काल में करने की मनाही होती है। हम सबसे पहले बात करेंगे मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग की शाम 07:46 से सूर्योदय तक रहेगा। इसके अलावा सभी काम बनाने वाला योग सर्वार्थसिद्धि योग शाम 07:30 से सूर्योदय तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार आपका कैसा बीतेगा शनिवार का दिन।
मेष राशि
आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आपकी समझदारी आज किसी दूसरे व्यक्ति के काम आ सकती है। आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे। नौकरीपेशा लोगों को जॉब का कोई बेहतर ऑप्शन मिल सकता है। आप चीज़ों को देख-समझकर ही कोई फैसला लेंगे। अगर आप साझेदारी का कोई काम कर रहे हैं, तो आपको काम में अच्छे परिणाम मिल सकते है। आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है। आज के दिन मन्दिर में फूल अर्पित करें, आपके साथ सब अच्छा रहेगा।
Hariyali Teej 2019: जानें कब है हरियाली तीज, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा
वृष राशि
आज आप अपने दोस्तों के जीवन में कोई महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। आपके दोस्त आपसे किसी जरूरी काम के लिये मदद मांग सकते हैं। आप भी उनकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। आपके पॉजिटिव व्यवहार को देखकर जीवनसाथी आपसे खुश रहेगा। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। आपको किसी सरकारी काम के लिये पार्ट टाइम जॉब मिल सकती है। छात्र अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनायेंगे। आपका पढ़ाई में पूरा ध्यान लगा रहेगा। जो लोग वेडिंग इवेंट करवाते हैं, उनके लिये आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपको सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए, आपका व्यवहार पॉजिटिव बना रहेगा।
Raksha Bandhan 2019: कब है रक्षा बंधन, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियो के बारे में