धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि सुबह 06 बजकर 26 मिनट पर ही समाप्त हो चुकी है। फिलहाल ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि चल रही है, जो कि आज पूरा दिन पार करके कल सुबह 08 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। इसके साथ ही आज के दिन रात 08 बजकर 26 मिनट पर सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून को शाम 06 बजकर 13 मिनट तक सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में ही रहेंगे। वहीं दूसरी ओर आज 2 शुभ योग लग रहे है। जहां यायीजयद योग सुबह 10:14 से सूर्योदय तक रहेगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सूर्योदय से सुबह 10:15 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज कुछ लोगों की मदद से आपके काम पूरे होंगे। आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी। पार्टनर आपकी हर बात को समझने की कोशिश करेंगे। साथ ही वो किसी काम में आपसे सलाह भी लेंगे। रिश्तों के मामले में नयापन आयेगा । करियर में नया करने के बारे में सोच सकते हैं। लोग आपसे खुश रहेंगे। कोई नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपको नए और अच्छे मौके मिलेंगे। मंदिर में तिल दान करें, रिश्ते मजबूत होंगे।
ये भी पढ़ें- 25 मई को सूर्य कर रहा है रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, इन नामों के लोग रहें संभलकर
वृष राशि
आज दाम्पत्य संबंध मधुर होंगे। रोजमर्रा के कामों से आपको फायदा होगा। आज आप कारोबार में पैसा लगाने के बारे में सोच सकते हैं। आज आपको नये काम करने के मौके मिलेंगे, जिनमें आप सफल होंगे। आज आप दूसरों की मदद के लिये तैयार रहेंगे। परिवार में लाभ की स्थिति बनेगी। किसी रचनात्मक काम से आपको फायदा होगा। आपका कुछ समय मौज-मस्ती में बीतेगा। आज घर में किसी शुभ प्रसंग का आयोजन भी हो सकता है। आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। ब्राह्मण के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपको धन लाभ होगा।
ये भी पढ़ें-किसी से दोस्ती करने से पहले जरूर जान लें ये 3 बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में