तुला राशि - आज आप दूसरे व्यक्ति को अपनी बात समझाने में सफल होंगे, लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी ।आपके मन में कोई अच्छा विचार आ सकता है ।आज किसी व्यक्ति की अच्छाई पर आपको शंका हो सकती है ।ऑफिस में किसी व्यक्ति से अनबन की संभावना है ।किसी से फालतू बहस करने से आपको बचना चाहिए ।कार्यक्षेत्र में वृद्धि के योग हैं ।पार्टनर के साथ दिन अच्छा बीतेगा ।कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं ।धन संबंधी परेशानियों से आज आपको छुटकारा मिलेगा ।ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार जप करें, आपके साथ सब अच्छा होगा ।
वृश्चिक राशि - आज आप ज्यादा समय जीवनसाथी के साथ बिताएंगे ।सेहत के लिहाज से आप फीट एण्ड फाइन बने रहेंगे ।किसी दोस्त की मदद करने से आपके स्वभाव की तारीफ होगी ।आपका मान-सम्मान बढ़ेगा ।आज पैसे कमाने का आपको कोई नया जरिया मिलेगा ।आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा ।बच्चे अपने माता-पिता की बात मानेंगे ।कामकाजी महिलाओं के लिए दिन खास रहने वाला है ।आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा ।परिवार से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है ।आज आप अपनी बात को दूसरों के सामने खुलकर कह पायेंगे ।शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, सभी काम में सफलता मिलेगी ।