धर्म डेस्क: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और गुरुवार का दिन है। साथ ही आज देर रात 02 बजकर 26 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं। अत: आज के दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान सूर्यदेव की उपासना करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इसके अलावा आज मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि यायीजयद योग दोपहर 02:01 से रात 02:25 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा है। ऑफिस में आपको सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है। आपके काम समय पर पूरे होंगे। आपके सकारात्मक विचार किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं। आपकी मदद दूसरों के लिये फायदेमंद हो सकती है। स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव कर सकते हैं। अपने कठिन विषयों को समझने के लिये किसी की मदद ले सकते हैं। घर के किसी काम में जीवनसाथी की मदद भी ले सकते हैं। रिश्ते बेहतर रहेंगे। मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें, आपके विचार सकारात्मक बने रहेंगे। (19 फरवरी को सूर्य कर चुका है इस शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश, इस नाम के लोगों पर आएगा सबसे ज्यादा संकट)
वृष राशि
आज का दिन जीवन में किसी नयी खुशी का संकेत लायेगा। आपका जीवनसाथी आपको कोई बड़ी खुशखबरी देगा। परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आयेंगे| रिश्तों और काम के बीच तालमेल बना रहेगा। आर्थिक रूप से आप स्ट्राँग रहेंगे। इंजीनियर्स को कोई बड़ा फायदा होगा। इस राशि के मैनेजर पॉस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे। बच्चों के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं, उन्हें काफी अच्छा लगेगा। सूर्यदेव को जल अर्पित करें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। (साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 फरवरी: इस सप्ताह इन 5 राशियों को मिलेगा नौकरी और बिजनेस में लाभ)
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में