धर्म डेस्क: आज वैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और गुरुवार का दिन है। आज प्रदोष व्रत है। आज के दिन प्रदोष काल, यानी रात्रि के प्रथम प्रहर में, यानी सूर्यास्त के तुरंत बाद के समय भगवान शंकर की पूजा का विधान है। इसके साथ ही आज मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग यानि कि यायीजयद योग की सूर्योदय से रात 03:21 तक रहेगा। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग दोपहर 01:02 से पूरा दिन रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको किसी जरूरी काम में बड़े भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा | इस राशि के कपड़े का बिज़नेस करने वाले लोगों को फायदा होगा | जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे | समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा | इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है | शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा | आपका स्वास्थ्य फीट रहेगा | आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा | आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। विष्णु जी को प्रणाम करें, कार्यों में सफलता मिलेगी |
ये भी पढ़ें- मासिक राशिफल, मई 2019: मेष से मीन तक, शनि, सू्र्य सहित कई ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, जानें अपनी राशि पर असर
वृष राशि
आज आपकी खुशियों में इजाफा होगा | आपको अचानक किसी काम से मुनाफा हो सकता है। इस राशि के जिन लोगों का इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस है, उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी | खेलकूद से जुड़े लोगों को भी लाभ के कई मौके मिलेंगे | दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेगी | माता-पिता को बच्चों से किसी काम में सहयोग प्राप्त होगा | आज आपके घर पर कोई रिलेटिव आ सकता है | सेहत के मामले में आपका दिन बेहतर बना रहेगा | धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें, जीवन में सुख की अनुभूति होगी |
ये भी पढ़ें- 3 मई को बुध कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, वृष से लेकर तुला राशि तक के जातक रहें संभलकर हो सकती है हानि
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में