नई दिल्ली: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और सोमवार का दिन है। इसके साथ ही आज मूल नक्षत्र भी है जो शाम 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। मूल नक्षत्र का अर्थ होता है- केन्द्रीय बिन्दु या जड़। मूल नक्षत्र में साल के पेड़ की उपासना कई शुभ फल देने वाली होती है। मूल नक्षत्र को उग्र और तीक्ष्ण स्वभाव वाला नक्षत्र माना जाता है। जिसका स्वामी केतु है। वहीं आज चतुर्दशी तिथि में शिव शयनोत्सव भी है। चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को ही समर्पित होती है। इस तिथि को जन्में लोगों के इष्ट देव शिवजी ही होते हैं। इसलिए इस दिन उन्हे भोलेनाथ की आराधना का खास फल मिलता है। इस दिन भगवान शिव शंकर को निमित्त कोई भी कार्य किए जाएं वो सभी शुभ और सफल होते हैं। आज आज रवि योग भी है। ये योग कल शाम यानि रविवार को 5 बजकर 26 मिनट पर शुरू हुआ था और आज शाम 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगा। सूर्य के प्रभाव वाले इस रवि योग में जो भी कार्य किए जाए वो सफल ज़रूर होंगे। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा बीतेगा आपका सोमवार।
मेष राशि - आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । व्यापार के मामलों में आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं । किसी काम में मित्रों की सलाह फायदेमंद साबित हो सकती है । परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा । संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है । लोगों से मिलना और बातें करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है । किसी समस्या का समाधान आपको मिल सकता है । शिवलिंग पर जल अर्पित करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।
वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । परिवार का पूर्ण स्नेह और सहयोग आपको प्राप्त होगा । पुराने यादें ताजा करके आप काफी आनंदित महसूस करेंगे । आपके कुछ मित्र मददगार साबित होंगे । ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा होगी । आपको अचानक धन लाभ होगा । माता-पिता का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा । आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी । अपने इष्टदेव को फूल अर्पित करें, दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे ।