नई दिल्ली: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और बुधवार का दिन है। आज चतुर्दशी तिथि दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक ही रहेगी इसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी। लिहाज़ा श्रावण मास की पूर्णिमा का व्रत आज ही है। आज चंद्रोदय शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा। आज श्रवण नक्षत्र भी है। जो पूरा दिन और पूरी रात के बाद कल यानि गुरूवार सुबह 08 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। श्रवण नक्षत्र के साथ-साथ आज आयुष्मान योग और सौभाग्य योग भी है। आयुष्मान योग सुबह 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा इसके बाद सौभाग्य योग लग जाएगा जो कल सुबह 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।
मेष राशि - आज अच्छे प्रदर्शन से आपको जॉब में प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाये रखेंगे । इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है । माता-पिता के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। बिजनेस में कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है। इस राशि के विवाहित आज जीवनसाथी को कोई सरप्राइज दे सकते हैं। आप दूसरों के सामने अपनी बात साफ ढ़ंग से रखने में सफल होंगे। गायत्री मंत्र का जप करें, रिश्ते मजबूत होंगे।
वृष राशि - आज आपको उम्मीद के मुताबिक धन प्राप्त होगा । इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी । ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। इस राशि के व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे ।सकारात्मक सोच आपकी जिंदगी में बदलाव लायेगी । आपको छोटी-छोटी बातों में ख़ुशी तलाशने का अवसर प्राप्त होगा । गौ माता का आशीर्वाद लें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा ।