धर्म डेस्क: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। आज पुष्य नक्षत्र है। पुष्य नक्षत्र आज रात 02 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है। पुष्य नक्षत्र के साथ ही आज सिद्धि योग भी है, जो कि आज दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इस योग में भी कोई कार्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अतः पुष्य नक्षत्र और सिद्धि योग का यह मिलन अत्यंत शुभ है।
मेष राशि - आज रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं ।अचानक कहीं से धन लाभ हो सकता है ।इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन है ।आज अगर आप किसी नए काम को शुरू करना चाह रहे हैं, तो घर के बड़े-बुजुर्ग का आर्शीवाद लेना न भूलें ।इसका फायदा आपको भविष्य में जरूर मिलेगा ।शिव चालीसा का पाठ करें, आपका दिन बेहतर रहेगा ।
वृष राशि - आज आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे ।इस ऊर्जा के साथ जिस काम को करेंगे वो समय पर पूरा हो जाएगा ।आज तरक्की के कुछ ऐसे मामले सामने आएंगे, जिसमें जीवनसाथी की सलाह आपके लिये फायदेमंद रहेगी ।इस राशि के इंजीनीयर्स अपने अनुभव का प्रयोग सही दिशा में करेंगे, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी ।लवमेट के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा ।घर से बाहर जाते समय दही खाकर निकलें, आपके सारे काम पूरे होंगे ।