तुला राशि
आपकी राशि के स्वामी शुक्र इस हफ्ते राशि से पंचम भाव में गोचररत हैं, संतान की इच्छा रखने वाले शादीशुदा जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। करियर व बिजनेस भी में आप पैसा व प्रसिद्धि पा सकते हैं। हालांकि पर्सनल लाइफ हो सकता है आपकी इच्छानुसार न चले। खासकर रोमांस के मामले में पार्टनर के साथ आपकी पटेगी इसके कम चांस हैं।
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा भी आपकी राशि से तीसरे स्थान में गोचर कर रहे हैं जो कि अगले दिन चौथे स्थान में बुध के साथ आ जायेंगें। वहीं सूर्य राशि स्वामी शुक्र के साथ पंचम में गोचररत होंगे। इस समय आपको सफलता पाने के लिये कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह के मध्य में बुध व चंद्रमा भी सूर्य व शुक्र के साथ आ जायेंगें लेकिन इसी समय सूर्य ग्रहण से भी पीड़ित हो रहे हैं। राशि स्वामी पहले से ही अस्त भी चल रहे हैं जो कि इस हफ्ते अस्त ही रहने के आसार हैं। ऐसे में सप्ताह के अंतिम दिनों में आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
वृश्चिक राशि
राशि स्वामी मंगल आपकी ही राशि में चल रहे हैं जो कि आपके लिये पॉजिटिव कहे जा सकते हैं। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा धन भाव में रहेंगे तो पराक्रम भाव में सूर्य व बुध बुधादित्य योग बना रहे हैं। सुख भाव में शुक्र स्थित हैं। सप्ताह की शुरुआत आपके लिये अच्छी रह सकती है।
सप्ताह के दूसरे दिन सूर्य व चंद्रमा अपनी राशि बदलेंगें। चंद्रमा पराक्रम में बुध के साथ गोचर करेंगें तो सुख भाव में शुक्र के साथ सूर्य। इस समय आपको अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है।
सप्ताह के मध्य में सुख भाव में सूर्य, शुक्र, चंद्रमा व बुध की उपस्थिति से चतुर्ग्रही योग बन रहा है। लेकिन इसी समय सूर्य को ग्रहण भी लग रहा है। पीड़ित सूर्य अन्य ग्रहों को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिये आपको थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी।
स्वास्थ्य व रोमांटिक जीवन में खास तौर पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। हालांकि पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलने के आसार हैं लेकिन ग्रहण के कारण हो सकता है इसमें थोड़ी देरी हो। ग्रहण के दौरान घर के बड़े बुजूर्गों के साथ समय बिताएं, उनका आशीर्वाद लें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में