सिंह राशि
सप्ताह के आरंभिक दिनों में ही राशि स्वामी सूर्य अपनी राशि बदल कर आपकी राशि से सातवें भाव में शुक्र के साथ गोचर करेंगें। रोमांटिक तौर पर आपके लिये अच्छा समय कहा जा सकता है। इस समय आप अपना फ्रैंड सर्किल बढ़ा सकते हैं। सप्ताह के आरंभिक दिनों में ही चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में बुध के साथ आ जायेंगें। इस समय आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें।
सप्ताह के मध्य में बुध व चंद्रमा भी सप्तम भाव में सूर्य व शुक्र के साथ आ जायेंगें जिसके पश्चात आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां बढ़ने की संभावनाएं बन रही हैं। इसका कारण इसी समय सूर्य को लगने वाला ग्रहण भी है। सूर्य के पीड़ित होने से उनके साथ बैठे अन्य ग्रहों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है। इसलिये अपने पार्टनर के साथ ज्यादा वाद-विवाद में न पड़ें। ध्यान रहे कि आपकी बातों से उनकी भावनाएं आहत न हों।
यदि किसी टूर पर जाने का प्लान है तो फिलहाल अपना प्रोग्राम टालना आपके लिये बेहतर रह सकता है। क्योंकि सफर आपकी सेहत बिगड़ने के पूरे पूरे चांस हैं। रिस्की बिजनेस या सट्टा बाज़ार में पैसा लगाना भी फिलहाल गुड डिसीज़न नहीं है। हां स्टार्ट अप के लिये प्लानिंग करने का अच्छा समय है। आपके दिमाग में न्यू आइडियाज़ आ सकते हैं।
कन्या राशि
इस हफ्ते की शुरुआत में राशि स्वामी बुध आपकी राशि से पंचम स्थान में सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं। लेकिन दूसरे ही दिन सूर्य के स्थान पर बुध के साथ चंद्रमा आ जायेंगे व सूर्य भी राशि बदल कर छठे स्थान में शुक्र के साथ गोचर करेंगें। इस समय आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी साथ ही स्वास्थ्य का ध्यान भी रखने की जरुरुत है।
सप्ताह के मध्य में बुध व चंद्रमा राशि परिवर्तन कर छठे घर में सूर्य व शुक्र के साथ गोचर कर चतुर्ग्रही योग बनाएंगें। कुछ समय के लिये हालात सुधरने के आसार हैं लेकिन ग्रहण के कारण पीड़ीत सूर्य का प्रभाव राशि स्वामि सहित सूर्य के साथ विचरण कर रहे अन्य ग्रहों पर भी पड़ेगा। जिससे हो सकता है आपको अपेक्षानुसार परिणाम इस समय न मिलें। हालांकि रोमांटिक जीवन में सुधार होने प्रबल आसार हैं। साथ ही कानूनी मसलों में आपका पलड़ा भारी रह सकता है। जरा सी सावधानी से आप बिजनेस में हुए लॉस की रिकवरी भी कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में