धर्म डेस्क: आज माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है। माघ मास में ऐसी बहुत-सी तिथियां हैं, जो कि शास्त्रों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं और माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि उनमें से एक है। ये तिथि सूर्यदेव से संबंध रखती है। इसके अलावा सारे काम बनाने वाला योग सर्वार्थसिद्धि योग रात 10:11 से 13 तारीख की रात 10:27 तक रहेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आपको किसी व्यक्ति से कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी। जो भी नया काम आप शुरु करेंगे उसमें सफलता जरुर मिलेगी। आज स्वास्थ्य पहले से उत्तम बना रहेगा। बदलते मौसम का लुफ्त उठायेगें। आज किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होगी। मित्र के साथ कहीं घुमने जाने का अवसर आपको मिलेगा। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लोग बड़े तौर पर आपसे जुड़ना चाहेगें। इस नई पहचान का बेहतर लाभ आप आने वाले समय में उठा पायेंगे। गाय को रोटी खिलाने से बिजनेस में तरक्की मिलेगी। (रथ सप्तामी: आज करें सूर्य संबंधी ये उपाय, मिलेगा हजारों गुना अधिक फल)
वृष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज पूरा दिन खुद को तरौ-ताजा महसूस करेगें। इससे आपके मन में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा। आज किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनशीप करने के लिए शुभ दिन है। आज उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होने के आसार है। संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन प्रसिद्धि दिलाने वाला रहेगा। आज लोग आपकी क्रियेटीवीटी की सराहना करेंगे। आज किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिलेगा। भगवान शंकर के मंदिर में फूल और प्रसाद चढ़ाएं धन लाभ होगा। (13 फरवरी को सूर्य कर रहा है कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों के लिए साबित होगा शुभ )
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में