ब्यूटिशियन के हो हाथ साफ
पार्लर में हर तरह के लोग आते है। जिसके कारण वह हर तरह के लोगों को छूते है। जिसके कारण उनके हाथों में अधिक मात्रा में बीमारी वाले बैक्टीरिया आ जाते है। इसलिए जब भी आप पार्लर जाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको सर्व करने से पहले वो अपने हाथ ठीक झढंग से धो लें या फिर ग्लब्स का यूज करें।
टैटू
अगर आप टैटू बनवाने जा रहे है, तो ज्यादा ध्यान रखें। नहीं तो आपको जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। पार्लर जाने से पहले जान लें कि टैटू पार्लर अच्छी और साफ-सुथरी सर्विस देते हैं। टैटू बनाने में थोड़ी भी असावधानी कई तरह के गंभीर इंफेक्शन जैसे एचआईवी-एड्स, हेपेटिटिस दे सकती है.