4.कम्पलीट ब्लड काउंट(CBC) टेस्ट
यह टेस्ट खून में सफ़ेद ब्लड सेल कम होने में किया जाता है। यह शुरुआती बुखार आने में किया जाता है। इससे चिकनगुनिया की आशंका का पता चल जाता है। शरीर में चिकनगुनिया वायरस आने पर हमारे खून का सामान्य मिक्स बदलने लगता है इसलिए चिकनगुनिया की शुरूआती जांच के लिए इस टेस्ट को किया जाता है।