पश्चिमोत्तानासन
इस योगासन को करने से आपको बैकपेन से निजात मिल जाएगाष इसके लिए सबसे पहले अपने पैरों को सामने फैलाकर बैठ जाएं अब हथेलियों को घुटनों पर रखकर सांस भरते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं व कमर को सीधा कर ऊपर की ओर खींचे, अब सांस निकालते हुए आगे की ओर झुकें व हाथों से पैरों के अंगूठों को पकड़कर माथे को घुटनों पर लगा दें। यहां घुटने मुड़़ने नहीं चाहिए। और कोहनियों को जमीन पर लगाने का प्रयास करें। आंखें बंद कर सांस को सामान्य रखते हुए यथाशक्ति रोक देंगे। फिर सांस भरते हुए वापस आ जाएं।
ये भी पढ़े-
- छोटे कद से हैं परेशान, तो करें इन चीजों का सेवन
- पेट फूलने का मतलब आप मोटे नहीं, ये भी होते हैं कारण
- रात के समय करें ये काम, हो जाएगा मोटापा छूमंतर
अगली स्लाइड में पढ़े और योगासनों के बारें में