डेंगू
WHO के अनुसार इस साल पूरे वर्ल्ड वाइड में देखें तो 390 मिलियन डेंगू के नए केस सामने आए है। जिनमें से 96 मिलियन लोगों को तुरंत ट्रिटमेंट की जरुरत थी। वहीं भारत की बात करें तो 2014-15 की तुलना में सिर्फ दिल्ली में ही 1800 नए केस बुखार के मिले। जुलाई 2017 में आई एर रिपोर्ट के अनुसार भारत में 18700 केस डेंगू के थे। जिसमें सबसे ज्यादा लोग केरल के थे। जिनकी संख्या 9.104। तमिलनाडु में 4,172 थी।