हेल्थ डेस्क: साल 2017 बॉलीवुड के लिए अच्छा नहीं रहा है। कुछ दिन पहले ही शशि कपूर के निधन की खबर से फिल्मी जगत को एक बड़ा झटका लगा। इनके निधन के साथ ही कपूर खानदान की एक पीढ़ी खत्म हो गई। इतना ही नहीं इस साल कई दिग्गज अभिनेताओं की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई है। कई ऐसे अभिनेता है जिन्हें अपनी बीमारी के बारें में पता ही नहीं था। इन अभिनेताओं की मौंत से इनके फैंस को काफी झटका लगा, लेकिन वह उनको अपने दिलों में जिंदा रखे हुए है।
इस साल शशि कपूर, ओमपुरी, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार अपने फिल्मी करियर के स्टार थे। जिन्हें हम कभी नहीं भुला सकते है। जानिए ऐसे कौन से स्टार है जो बीमारी के कारण हमें छोड़कर चले गए और सिर्फ हमें आंसू और यादें दे गए।
ओम पुरी
दिग्गज अभिनेता ओमपुरी को हमने साल की शुरुआत में ही खो दिया। 66 साल के ओमपुरी का निधन जनवरी में हार्ट अटैक के कारण हुआ। उन्होंने आखिरी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में काम किया था।
विनोद खन्ना
70 साल के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना की मौत अप्रैल में हो गई। मीडिया के अनुसार उनकी मौत की वजह कैंसर था।
रीमा लागू
बड़े और छोटे पर्दे में मां का किरदार निभाने वाली 58 साल की रीमा लागू की मौत इसी साल मई में हुई। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट था। इन दिनों में वह छोटे पर्दे में 'नामकरण' नाम का सीरियल कर रही थी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और अभिनेताओं के बारें में