हेल्थ डेस्क: प्रेग्नेंट होना अपने आप पर एक दुनिया का सबसे सुखद अनुभव होता है। आप एक ऐसे काम कर रही है जो कि दुनिया को बढ़ाने और आपके अधूरे सपने को पूरा कर सकता है। ऐसे में अगर दो बच्चें एक साथ पैदा हो तो उससे बड़ी क्या बात हो सकती है।
प्रेग्नेंट महिला एक ही गर्भवस्था के दौरान पैदा होने वाले बच्चों को जुड़वा कहते है। दोनों बच्चों के रंग रुप में काफी समानता होती है। लेकिन कई बार 2 अलग-अलग अंडो में दो भिन्न-भिन्न शुक्राणुओं द्वारा निषेचित होते है। यह प्रेग्नेंसी नार्मल नहीं होती है। इसमें डिलिवरी और बच्चे का वजन कम होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है।
कई बार होता है कि हम प्रेग्नेंट होते है लेकिन इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता है कि हम जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। हम अपनी एक बच्चा समझकर उसी हिसाब से खानपान में ध्यान देते है। जो बाद में बच्चों की डिलीवरी या वजन में असर पड़ता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बता रहे है। जिससे आप ये बात आसानी से जान जाएंगी कि आप जुड़वा बच्चों की मां तो नहीं बनने वाली है।
मॉर्निग सिक्नेस
आमतौर पर जो प्रेग्नेंट महिला का शुरुआती दिन होते है उनमें मतली और जी मिचलाना की समस्या होती है। ऐसी महिला जिसको जुड़वा बच्चे है उनको अन्य प्रेग्नेंट महिलाओं की तुलना में ज्यादा मॉर्निग सिक्नेस का अनुभव होता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और लक्षणों के बारें में