मलेरिया क्या है?
मलेरिया एक प्रकार के परजीवी प्लाजमोडियम से फैलने वाला रोग है। जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होता है। जब संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तो संक्रमण फैलने से उसमें मलेरिया के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
ऐसे पहचानें मलेरिया
ठंड देकर बुखार आना
सिददर्द होना
उल्टी हो भी सकती है और नहीं भी
कमर में दर्द होना
कमजोरी लगना