साल 2010 में जारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट ने द लंसेट के एक पेपर का हवाला देते हुए कहा कि मलेरिया से भारत में सालाना 2, 05,000 लोगों की मौत होती है।
'900 साल के सूखे की वजह से खत्म हुई थी सिंधु घाटी सभ्यता'
भारत में मलेरिया के आंकड़े
- विश्व स्वास्थ्य संगठन की जारी रिपोर्ट में साल 2001 में 20।9 लाख मामले दर्ज किए गए और 1,005 लोग मौत के शिकार हुए।
- साल 2014 में 11 लाख मामले दर्ज किए गए और 561 लोग मौत की चपेट में आ गए।
जानें किस दिन भारत में चली थी पहली ट्रेन
मेलेरिया से इन देशों को मिली राहत
70 और 80 के दशक में यहां मलेरिया की वजह से कई मौतें हुई। जिसके बाद श्रीलंका और किर्गिस्तान में ऐंटी मलेरिया अभियान चलाया गया और मलेरिया फैलने से रोका गया।