Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. World Liver Day 2019: शरीर में दिख रहें इन संकेतों को न करें इग्नोर, हो सकता है लीवर कैंसर साथ ही जानें कारण और ट्रीटमेंट

World Liver Day 2019: शरीर में दिख रहें इन संकेतों को न करें इग्नोर, हो सकता है लीवर कैंसर साथ ही जानें कारण और ट्रीटमेंट

Liver Cancer Symptoms and Treatment: 19 अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड लीवर डे मनाया जाता है। इस दिन को लोगों में लीवर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। जानें लीवर कैंसर के लक्षण, कारण और ट्रीटमेंट।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 02, 2019 10:53 IST
World liver day- India TV Hindi
World liver day

Liver Cancer Symptoms and Treatment: 19 अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड लीवर डे मनाया जाता है। इस दिन को लोगों में लीवर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इंसान के शरीर में अगर लीवर ठीक है तो शरीर ठीक है, लेकिन अगर आपके लीवर में कोई गड़बड़ी है तो शरीर पर कई तरह की जानलेवा बीमारियां हमला कर सकती हैं। लीवर पित्त के उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाता है। यह विटामिन, वसा जैसे अन्य पोषक तत्वों को पचाने में मदद करता है। लीवर कैंसर 40 साल की उम्र के लोगों को होने का ज्यादा खतरा रहता है।

लीवर का कैंसर या तो लीवर में शुरू होता है या लीवर में शरीर के अन्य अंगों से फैलता है। दूसरे भागों से होकर लीवर तक होने वाले कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाने वाला ठोस ट्यूमर है, जिसके एक मिलियन से अधिक मामलों का हर वर्ष निदान किया जाता है। जानिए लीवर कैंसर क्या है, कारण, लक्षण और ट्रीटमेंट के बारें में।

लीवर कैंसर क्या है?

लीवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर भी कहा जाता है। एक कैंसर होता है जो लीवर में शुरू होता है। जब कैंसर लीवर में विकसित होता है, तो यह लीवर कोशिकाओं को नष्ट कर देता है और सामान्य रूप से कार्य करने के लिए लीवर की क्षमता में दखल देता है। लीवर कैंसर के दो प्रकार होते हैं। प्राथमिक लीवर कैंसर, जो लीवर की कोशिकाओं में शुरू होता है। जबकि, कैंसर जो कि कहीं और से शुरू होता है और अंततः लीवर तक पहुंच जाता है, उन्हें जिगर मेटास्टेसिस या द्वितीयक लीवर कैंसर कहा जाता है। (World Liver Day 2019: आपके लिवर के लिए है ये सबसे अच्छे फूड्स साथ ही न करें इन चीजों का सेवन)

लीवर कैंसर के लक्षण
ज्यादातर लोगों को शुरुआत में लीवर के लक्षण नहीं होते है। जिसके कारण हमें समझ नहीं आता है। जब इसके बारें में पता चलता है तो बहुत देरी हो जाती है। (World Liver Day 2019: दिखें ये लक्षण तो समझ लें कि आपका लिवर हो चुका है खराब)

  • वजन कम होना।
  • हेपटेमेगाली
  • बढ़े हुए स्प्लीन
  • पेट में सूजन
  • स्किन और आंखों का पीला होना।
  • पैरों में सूजन होना।
  • उल्टी होना।
  • पीलिया
  • भूख की कमी
  • बुखार
  • नार्मल खुजली

World liver day

World liver day

 

लीवर कैंसर के कारण

हेपेटाइटिस बी या सी का गंभीर इंफेक्शन
सिरोसिस
लीवर फैटी होना।
अधिक मोटा होना।
स्मोकिंग या एल्कोहॉल का सेवन
डायबिटीज

कैसे कराएं लीवर कैंसर डायनोसिस
लीवर कैंसर सबंध के बारें में पता लगाने के लिए आप सीटी या एमआईआर स्कैन, लीवर बायोप्सी या फिर ब्लड टेस्ट आदि कराकर पता कर सकते है।

लीवर कैंसर का ट्रीटमेंट

कीमोथेरेपी
कीमोथेरेपी कैंसर सेल्स को खत्म कर देती है। यह दवाओं के माध्यम से दी जाती है। यह लीवर कैंसर में काफी प्रभावी होती है लेकिन इसकी दवाओं के कारण मरीज को उल्टी, भूख कम लगना या ठंड लगना सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
        
रेडिएशन थेरेपी
इसमें हार्ट एनर्जी वाली रेडिएशन का यूज किया जाता है। जिससे कैंसर के सेल्स नष्ट हो जाएं। लेकिन इसका साइड इफेक्ट भी अधिक होता है। इसके कारण स्किन में समस्या, उल्टी की समस्या हो सकती है।

सर्जरी
लीवर कैंसर में सर्जरी भी की जाती है। इसमें कैंसर वाले लीवर को हटा दिया जाता है। अगर लीवर में छोटा ट्यूमर है तो इसे किया जाता है। लेकिन इसमें अधिक खून बहने का खतरा हो सकता है।

लीवर ट्रांसप्लांट
इस ट्रांसप्लांट में डॉक्टर कैंसर वाले लीवर को हटाकर हेल्दी लीवर से बदल देते है। यह तब किया जाता है। जब कैंसर किसी और अंग में न फैला हो।  

आबलेशन
यह कैंसर सेल्स को खत्म करने के लिए इंजेक्शन दिए जाते है। यह रोगी को बेहोश कर दिया जाता है। जिससे उसे दर्द का अहसास न हो। यह उनके लिए फायदेमंद होती है जिनकी सर्जरी या फिर लीवर ट्रांसप्लांट न हुआ हो।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement