उल्टी होना
अगर आपको बार-बार उल्टी या मितली हो रही है, तो यह भी एक लीवर खराब होने का लक्षण है। जब हमारे लीवर में टॉक्सिन की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है, तो पाचन तंत्र में फर्क पड़ता है। जिसके कारण आपको यह समस्या होती है।
इसके अलावा दिखते है ये लक्षण
- इससे छाती भारी लगने लगता है तथा छाती में जलन का भी एहसास होता है।
- लिवर वाली जगह पर दबाने से दर्द होता है।
- भूख न लगना, बदहजमी होना और पेट में गैस बनने जैसी समस्या होने लगती है।
- लिवर खराब होने से शरीर आलस्य का शिकार हो जाता है तथा कमजोरी आने लगती है।
- इससे मुंह का स्वाद भी खराब हो जाता है।