आज वर्ल्ड लीवर डे 2018 है। इसका कारण है कि लीवर के स्वास्थ्य के प्रति आप जागरुक रहें। लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। अगर हमारा लीवर सेहतमंद होगा तो हम कई बीमारियों से बच सकते है। लीवर का काम है आपके द्वारा खाएं हुए खाने को पचाना। इसके अलावा शरीर में होने वाले तमाम बदलाव में वो मदद करता है।
लीवर की समस्या का सामना तब करना पड़ता है, जब अधिक मात्रा में शराब, धूम्रपान, तला हुआ भोजन और खट्टी चीजों का सेवन किया जाता है। लीवर के खराब होने के लक्षणों को पहले से पहचान लिया तो सही समय में इलाज करा खतरनाक बीमारियों से बच सकते है। जानिए इनके कुछ खास लक्षणों के बारें में।
पैरो में सूजन
बिना ज्यादा चलें या ज्यादा पैर बैठने के अलावा आपके पैरों में सूजन बनी रहती है तो यह भी लीवर खराब होने का ही एक लक्षण है। इसका कारण है शरीर के हानिकारक टॉक्सिन आपके पैरों में जाकर इकट्ठा हो जाते है। जि के कारण ब्लड सर्कुलेशन में समस्या होती है। इसके अलावा आपके पेशाब का रंग पीला हो जाती है। जो कि लीवर के खराब होना दर्शाता है।
पेट में दर्द
अगर आपके पेट में दाहिनी ओर ऊपर की ओर दर्द होता है, तो इसका मतलब आपके लीवर में कोई समस्या। इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
भूख की कमी
अगर आपको लगातार भूख की कमी होती है, तो लीवर खराब होने का एक कारण हो सकता है। जब लीवर खराब होने लगता है तब उसमें टॉक्सिन जमा होने लगते है। जिसके कारण आपको भूख नहीं लगती है। इसके साथ ही विटामिन और मिनरल्स की कमी हो जाती है। जिसके कारण आपको थकान और कमजोरी का भी सामना करना पड़ता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और लक्षणों के बारें में