बीमारी को लेकर झूठ
आनुवांशिक रोगों को लेकर डॉक्टर आमतौर में यह बात पूछते हैं, तो बहुत ही विश्वास के साथ यह उत्तर देते हैं कि हमारी पीढ़ी में यह बीमारी किसी को नहीं हुई है। लेकिन यह बात सच है कि कई लोगों को तो अपनी दादी का नाम भी पता नहीं होता है, तो उनकी बीमारी के बारें में उन्हें कैसे पता होता है। इसलिए जब तक आपको अपने पीढ़ी के बारें में पूरी तरह से पता न हो। तब तक ऐसा न बोले। नहीं तो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं।
दवाओं का सेवन मैने नहीं किया
यह झूठ एक आम झूठ है। जो अधिकतर हम अपने डॉक्टर से बोलते है। आज के समय में भी हम लोग वैकल्पिक दवाएं अपनाते है। जिसके कारण बीमारी सही होने के बजाय और बढ़ जाती है। लेकिन जब डॉक्टर के पास जाते है तो साफ मुकर जाते है। लेकिन आप जानते है कि आपका झूठ बोलना आपके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ध्यान रहें कि एलोपैथी हो या आयुर्वेद कोई भी पद्धति साइड इफेक्ट से रहित नहीं होती है। इसलिए किसी से भी इलाज कराएं। उसे आपके द्वारा सेवन की गई हर दवा के बारें में बता दें।