Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. World AIDS Day 2019: हाथ मिलाने या फिर साथ खाना खाने से नहीं फैलता एचआईवी, जानें इसके बारे में सबकुछ

World AIDS Day 2019: हाथ मिलाने या फिर साथ खाना खाने से नहीं फैलता एचआईवी, जानें इसके बारे में सबकुछ

कई लोगों को लगता है एचआईवी पॉजिटीव के साथ सोने, बैठने, किस करने या फिर साथ खाना खाने से उन्हें भी यह बीमारी हो जाएगी। जानें इस बात में है कितनी सच्चाई।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : December 01, 2019 9:27 IST
World AIDS Day 2019:
World AIDS Day 2019:

आमतौर पर आज भी देखा गया है कि एड्स या फिर एचआईवी का नाम सुनते ही लोगों के बिहेवियर में तुरंत बदलाव आने लगता है। वह इससे पीड़ित लोग के बारे में जानते ही उससे दूरी बनाने लगते है। इस सबका सबसे बड़ा कारण है कि एचआईवी और एड्स के बारे में सही जानकारी न होना। इसी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 1 दिसंबर को पूरे विश्व में वर्ल्ड एड्स डे (World AIDS DAY)मनाया जाता है। इस साल 31वां विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि एड्स और एचआईवी अलग-अलग है। जानें इस बीमारी के बारे में विस्तार से। 

विश्व एड्स दिवस 2019 थीम

वर्ल्ड एड्स दिवस में इस बार की थीम की बात करें तो वो है 'Ending the HIV/AIDS Epidemic'। यानी एचआईवी/एड्स महामारी को समाप्त करना।

जानें क्या है एचआईवी?
एचआईवी यानी ह्यूमन इम्‍यूनोडेफिशियंसी वायरस कहा जाता है। इम्यून सिस्टम हमारे शरीर को होने वाली बीमारियों से बचाता है। लेकिन एचआईवी वायरस सीधे हमारे इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है। जिससे कोई भी व्यक्ति एचआईवी से संक्रमित हो जाता है। ये शरीर में जाकर टी सेल्स को खत्म कर देते हैं। अगर इसका समय पर इलाज नहीं कराया गया तो यह इंफेकशन बढ़ जाता है और एड्स का कारण बन जाता है।

एचआईवी और एड्स में अंतर
एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस) एक वायरस है। जो सीधे इम्यून सिस्टम की टी सेल्स पर अटैक करता है। वहीं एड्स की बात करें तो यह एक्वायर्ड इम्‍यूनो-डिफिशिएंसी सिंड्रोम नाम का एक मेडिकल सिंड्रोम है। जो एचआईवी संक्रमण के बाद सिंड्रोम के रुप में सामने आता है। एचआईवी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है लेकिन एड्स नहीं हो सकता है। 

कैसे फैलता है एचआईवी वायरस
प्रेग्नेंट महिला से उसके होने वाले बच्चों को यह संक्रमण हो सकता है। शिशु को यह संक्रमण स्‍तनपान के जरिए भी हो सकता है।
संक्रमित खून चढ़ाने से अथवा सं‍क्रमित सुई के इस्‍तेमाल से भी एचआईवी वायरस फैल सकता है। 
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंग से भी संक्रमण होने का खतरा सबसे अधिक होता है।
इस वायरस के फैलने के कई कारण है। जिसमें एक सबसे बड़ा कारण है एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध होता है।

ऐसे बचें एचआईवी वायरस से

  • कोई भी टीका या इंजेक्शन लगाने से पहले ध्यान रखें की सीरिंज बिल्कुल नई हो। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ना के बराबर हो। 
  • एक से ज्यादा लोगों से संबंध बनाने से बचें। इससे आपको एचआईवी होने का खतरा सबसे अधिक है। 
  • सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
  • किसी से भी खून लेने से पहले उसकी जांच करा लें कि वह सुरक्षित है कि नहीं। 
  • शेविंग कराते समय हमेशा नई ब्लेड का ही इस्तेमाल करें। 
  • अगर आपको थोड़ी सी शंका है कि आपको एचआईवी है तो तुरंत जांच कराए। 

ऐसे नहीं फैलता HIV
कई लोगों के दिमाग में एचआईवी फैलने की गलत धाराणा है। जानें कैसे नहीं फैलता है एचआईवी। 

  • मच्छर के काटने से नहीं फैलता
  • एचआईवी संक्रमित पीड़ित से हाथ मिलाने पर
  • एक ही शौचालय का कई लोगों द्वारा यूज करना। 
  • एचआईवी पॉजिटिव मरीज  के साथ खाना खाने से या फिर बात करने से।
  • एचआईवी पॉजिटिव मरीज के साथ सोने से।
  • किस करने से

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement