Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. वजन करना है कम तो ग्रीन टी नहीं Rose Tea शुरू करें पीना, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

वजन करना है कम तो ग्रीन टी नहीं Rose Tea शुरू करें पीना, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

जब भी आप वजन कम करने की सोचते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले आता जिम, कई घंटों तक वर्क आउट, डाइटिंग, ग्री टी। लेकिन अगर हम आपको कहें कि ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं आपको बस कुछ बातों की ख्याल रखने की जरूरत है तो आप क्या कहेंगे?

Written by: Swati Singh
Published on: August 07, 2018 18:42 IST
rose tea for faster weight loss - India TV Hindi
rose tea for faster weight loss 

हेल्थ डेस्क: जब भी आप वजन कम करने की सोचते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले आता जिम, कई घंटों तक वर्क आउट, डाइटिंग, ग्री टी। लेकिन अगर हम आपको कहें कि ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं आपको बस कुछ बातों की ख्याल रखने की जरूरत है तो आप क्या कहेंगे? जी हां आपको जल्दी में वजन कम करना है तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है। आपको ग्रीन टी के जगह पर 'रोज टी' पीना शुरू करना होगा। साथ ही रोज टी के साथ एक बात और कही जाती है कि अगर आप रोज टी पीना शुरू करते हैं तो आपके बालों के साथ-साथ स्कीन भी ग्लो करने लगता है और इसका असर कुछ दिनों के अंदर ही दिखने लगता है। आप अगर रोजाना रोज टी पी रहे हैं तो आपकी स्कीन ग्लो करेगी साथ ही आपका मूड पूरे दिन खुशनुमा बना रहेगा।

आज आपको बताते हैं कैसे रोज टी से आप अपना वजन कम कर सकते हैं:

बॉडी के सूजन को करता है कम

बॉडी में किसी भी तरह का सूजन है तो 'रोज टी' से कम कर सकते हैं। साथ ही ये आपके बॉडी को अंदर से साफ करने के साथ-साथ जल्दी में वजन कम करता है। रोज टी एंटी-ऑक्सिडेंट एजेंट का काम भी करती है।

rose tea

rose tea

पाचन क्रिया को करता है मजबूत
रोज टी एक हर्बल टी है, यह आपके पाचन क्रिया को मजबूत करती है। साथ ही अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो ये सबसे पहले आपके पाचन क्रिया को ठीक करती है जिससे आपका पेट हमेशा साफ रहे। आप दिन में रोजाना 2 कप रोज टी पी सकते हैं।

rose tea

rose tea

आपके शरीर का टॉक्सिक बाहर निकालता है
रोजाना रोज टी पीते हैं तो आपको यूरिनरी इंफेक्शन कभी नहीं होगी। महिलाओं में होने वाली बीमारियों में इन दिनों यूरिन इंफेक्शन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण स्वच्छता न बरतना है। लेकिन आप रोजाना रोज टी पीते हैं तो आप यूरिन इंफेक्शन से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी क्योंकि ये आपके बॉडी को अंदर से साफ करती है।('अस्टिेड रिप्रोडक्टिव टेक्निक' से 35 के उम्र में भी बन सकती हैं मां)

rose tea

rose tea

इम्यून सिस्टम भी करती है ठीक
रोज टी में विटामिन सी पाया जाता है। गले में खराश से लेकर कमजोर पाचनतंत्र को मजबूत करने में सबसे कारगर है रोज टी। दरअसल ये शरीर के पाचन तंत्रों को संतुलित करती है जिससे पाचन से जुड़ी समस्याओं का निदान होता है। गुलाब की चाय में कैलोरी न के बराबर होता है। दिन में दो बार इस चाय का सेवन करने से आपकी भूख नियंत्रित रहेगी।(बात-बात पर आता है गुस्सा तो आप Hormonal Imbalance के हैं शिकार, डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें)

लिवर से जुड़ी बीमारी रहेगी दूर

जो लोग लिवर की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें इस चाय का सेवन जरूर करना चाहिए। इसमें पोषक तत्व पाए जाते हैं जो लिवर को मजबूत बनाते हैं। इस चाय को बनाने के लिए 1 कप गुलाब की धोई हुई पंखुड़ियां को उबलते हुए पानी में तब तक पकाएं जब तक उसका रंग गाढ़ा न हो जाए। अब इसको कप में निकालकर इसमें स्वादानुसार शहद मिलाकर पीएं।(लगातार 7 दिन खाली पेट पिएं 1 गिलास भिंडी का पानी, पाएं इन गंभीर बीमारियों से छुटकारा)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement