पसीना आना
यदि आप रजोनिवृत्ति के दौर से नहीं गुज़र रहे हैं और फिर भी यदि आपको अचानक पसीना आने लगे तो संभल जाएं। या फिर आपको ठंडा पसीना आएं तो यह भी हार्ट अटैक का एक लक्षण है।
बेवजह थकान होना
हार्ट अटैक आने का एक लक्षण बेवजह थकान बी हो सकती है। दिल को ज्यादा मेहनत की जरूरत तब होती है जब हदय धमनियां कोलेस्ट्राल के कारण बंद हो जाती है। कई बार अच्छी नींद लेने के बाद ही आलस औऱ थकान का अनुभव करते हैं और दिन में भी नींद आती है।