सोशल मीडिया मिले ताने
जब जेनी ने इस फोटो को सोशल मीडिया में डाला, तो सभी ने इसे फोटोशॉप करार दिया। साथ ही उसे ताने मारने लगे। लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं पहा था कि जेनी का चेहरा ऐसा हो सकता है। जिसके कारण लोगों का मुंह बंद करने के लिए जेनी ने एक वीडियो शेयर किया। इसके बाद लोगों को विश्वास हुआ।
जेनी ने कहा, जीना चाहती है फिर से औरों की तरह
जेनी ने मुताबिक, कैंसर मेरे जीवन में कहर बन कर टूट पड़ा है और मैं इसे हराने के लिए काफ़ी बेताब हूं। मैंने सोचा था कि यह दांतों की सामान्य समस्या है। मगर ये मेरी ज़िंदगी में कहर बन कर टूटेगा, मैं नहीं जानती थी।
बहरहाल जेनी अपनी ज़िंदगी को दोबारा जीना चाहती है। औरों की तरह ही वो भी जॉब करना चाहती है। वो भी सभी सामान्य लोगों की तरह अनुभव करना चाहती है। वह हर तरह से ज़िंदगी की इस जंग में कैंसर को हराना चाहती है।
सर्जरी नहीं, कीमोथेरेपी से ही होगा सही
डॉक्टरों ने इस बारे में कहा कि कैंसर सर्जरी से नहीं सही हो सकता है। यह सिर्फ बिना ब्रेक लिए 5 कीमोथेरपी से ही सहीं होगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और