मच्छर के कारण फैलती है बीमारी
एलिफेंटियासिस को लिंफेटिक फालेरिएसिस के नाम से जाना जाता है। जो कि मच्छरों के काटने से फैलती है। इससे सबसे ज्यादा पैर संक्रमित होते है। यह कीटाणु लिंफेटिक सिस्टम में अपना घर बना लेते है। जिससे उत्तक ज्यादा मोटे हो जाते है। जिसके कारण पैर नार्मल से बहुत ज्यादा बढ़ जाते है। जो कि समय के साथ बढ़ता जाता है।