मोटापा
इस समस्या का दूसरा मुख्य कारण आपका मोटापा हो सकता है। अत्यधिक जंक फूड का सेवन करने से चर्बी अधिक चढ़ती है। इसके साथ ही एक्सरसाइज न करने से अत्यधिक चर्बी से एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा में बढ़ोत्तरी होती है। जो कि ओवरी में सिस्ट भी बना देता है। जो कि इस समस्या को जन्म देता है।
खराब दिनचर्या
आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि हर काम को टाइम से करें। अनियमित खानपान, ऱकाब दिनचर्या के कारण ये समस्या भी हो जाती है। अधिक ड्रिंक और स्मोंकिर करना भी इसका एक कारण हो सकता है। इसलिए अपनी दिनचर्या को सहीं रखेँ। जिससे इस बीमारी का सामना न करना पड़े।