हेल्थ डेस्क: आजकल लड़कियों में बड़ी ही छोटी उम्र से पीसीओएस यानी की पोलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या देखने को मिल रही है। यह अनियमित पीरियड्स की समस्या लड़कियों में बेहद आम हो गई है। जो कि आगे चलकर पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (P.C.O.S) का रूप ले सकती है। पीसीओएस एंडोक्राइन से जुड़ी ऐसी स्थिति है डॉक्टरों के अनुसार यह गड़बडी पिछले 10-15 सालों में दोगुनी हो गई है।
ये है पीसीओएस
पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक ऐसी समस्या है, जो आमतौर पर रिप्रोडक्टिव उम्र की महिलाओं में हॉर्मोनल असंतुलन के कारण पाई जाती है। जिसमें महिलाओं के शरीर में एंड्रोडेन्स या मेल हार्मोन अधिक होने लगते हैं। ओवरीज़ पर एक से ज़्यादा सिस्ट हो जाते हैं। ऐसे में शरीर का हार्मोनल संतुलन गड़बड़ हो जाता है जिसका असर अंडों के विकास पर पड़ता है। इससे ओव्यूलेशन व मासिक चक्र रुक सकता है।
ये है लक्षण
पीसीओएस के बहुत ही आम लक्षण होते है। जिसे आप आसानी से पहचान सकते है। इसमें आपके चेहरे पर बाल उग आना, मुंहासे होना, पिगमेंटेशन, अनियमित रुप से पीरियड होना, यौन इच्छा में अचानक कमी आ जाना, प्रेग्नेंसी में मुश्किल होना आदि समस्या है। अगर इन्हें समय में ध्यान दे दिया जाएं, तो आप इस समस्या से बच सकते है।
ये भी पढ़ें:
- सावधान! ये लोग कभी न करें तंबाकू का सेवन, हो सकता है जानलेवा
- जब एक शख्स को टैटू बनवाने का शौक बना मौंत का कारण, जानिए कैसे
- मसल्स पेन को न लें हल्के में, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
- सावधान! कहीं आप अपने नाखून तो नहीं चबाते, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां
इस कारण होती ये बीमारी
डाइट
खराब डाइट के कारण भी ये समस्या उत्पन्न हो जाती है। अगर आप अधिक मात्रा में जंक फूड, ऑयली, स्पाइसी, फैट वाला खाना खाते है, तो आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपको डायबिटीज की भी समस्या हो सकती है। इसलिए जितना हो सके फल, हरी सब्जियों का सेवन करें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और कारणों के बारें