Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. सीने के जलन को एक ग्लास दूध पीकर कर सकते हैं ठीक, जानिए कैसे

सीने के जलन को एक ग्लास दूध पीकर कर सकते हैं ठीक, जानिए कैसे

कई बार अचानक से सीने में ऐसी जलन होती है जिसे चाहकर भी आप ठीक नहीं कर पाते हैं। और यह जलन शरीर में काफी बैचेनी उत्पन्न करती है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 25, 2019 21:29 IST
chest problem
chest problem

कई बार अचानक से सीने में ऐसी जलन होती है जिसे चाहकर भी आप ठीक नहीं कर पाते हैं। और यह जलन शरीर में काफी बैचेनी उत्पन्न करती है। ये जलन छाती के ऊपर और नीचे की तरफ होती है। सीने में जलन होना आजकल नॉर्मल हो गई है। खराब लाइफस्टाल, जंक, गलत खान-पान, मसालेदार खान, मोटापा, तनाव से भी एसिडिटी होती है और फिर आपका गला जलने लगता है। जब यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है तो छाती के बीच में दर्द, जकड़न और बेचैनी होने लगती है। कई बार इसका जिम्मेदार होता है आपकी खराब लाइफस्टाइल। खराब लाइफस्टाइल जैसे समय पर सोना नहीं, खाना नहीं ऐसे में जलन होना आम बात है।

खासकर औरतों में सीने में जलन की समस्या तब शुरू होती है जब वह प्रेग्नेंट होती है। ज्यादा नशा करने वाला करने वाला व्यक्ति, गर्भवती महिला एवं मोटापे की वजह से भी जलन की समस्या होती है। कई बार यह जलन इतनी बढ़ जाती है कि डॉक्टर की मदद तक लेनी भी पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सकते है।

दूध पीने से भी खत्म हो सकती है जलन

अगर आपके सीने में लगातार जलन हो रही है तो आप सबसे पहले एक ग्लास में दूध लें और उसे  ठंडा करें, आप फ्रीज में रखकर भी दूध को ठंडा कर सकते हैं। और ठंडे दूध को पीने से आपके सीने की जलन तुरंत खत्म हो जाएगी।

खाने में ज्यादा से ज्यादा नींबू का इस्तेमाल करें

बड़े-बूढों का कहना है कि खाने में नींबू का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही खाना खाने के 1 घंटे पहले नींबू के रस में काला नमक मिलाकर पीने से भी सीने की जलन में काफी हद ठीक हो जाती है।

खाना खाने से पहले पिएं एलोवीरा जूस

खाना खाने से पहले एलोवीरा जूस पीने से भी काफी हद तक राहत मिलती है। साथ ही खाना खाने के बाद सौंफ जरूर चबाएं, इससे खाना आराम से पच जाता है। ताजा पुदीने के पतों का रस भी काफी फायदेमंद है।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement