गुलाबी या लाल रंग का यूरीन
ऐसा ज्यादातर तब होता है जब आप लाल रंग का भोजन या फिर अधिक मात्रा में चुकंदर का सेवन किया हो। अगर आपने इन चीजों का सेवन नहीं किया है फिर भी इस रंग का यूरीन आ रहा है तो यह आपके यूननेरी सिस्टम, किडनी में स्टोन या फिर ज्यादा एक्सरसाइज करने से रक्त कोशिकाओं के टूटने के कारण हो सकता है।
इस कारण भी यूरीन का रंग बदल सकता है
खाद्य पदार्थों के कारण तो यूरीन का रंग बदलता ही है। इसके अलावा कीमौथेरेपी दवा, यूरीन मार्ग में संक्रमण, अधिक दवाओं का सेवन करने के कारण ये समस्या हो जाती है।