Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. वर्कआउट करते वक्त इस खास तरह के अंडरवियर का ही करें इस्तेमाल, जानिए वजह

वर्कआउट करते वक्त इस खास तरह के अंडरवियर का ही करें इस्तेमाल, जानिए वजह

र्कआउट करते वक्त पुरुष हो या महिला एक बात अपने दिमाग में जरूर रखते हैं कि वह एक्सरसाइज करते वक्त कंफर्टेबल दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखें। वर्कआउट के दौरान आप जितना स्टाइलिश दिखेंगी आप उतने ही ज्यादा अंदर से उत्साहित होते हैं ज्यादा वर्कआउट करने के लिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 20, 2019 9:14 IST
वर्कआउट
वर्कआउट

नई दिल्ली: वर्कआउट करते वक्त पुरुष हो या महिला एक बात अपने दिमाग में जरूर रखते हैं कि वह एक्सरसाइज करते वक्त कंफर्टेबल दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखें। वर्कआउट के दौरान आप जितना स्टाइलिश दिखेंगी आप उतने ही ज्यादा अंदर से उत्साहित होते हैं ज्यादा वर्कआउट करने के लिए।

जितना जरूरी है अपने लिए सही वर्कआउट स्टाइल चुनना जिससे आपको मैक्सिम फायदा मिल सके, उतना ही जरूरी है वर्कआउट के दौरान अच्छे और कंफर्टेबल कपड़ा पहनना ताकि आपको वर्कआउट करते वक्त किसी तरह की असुविधा महसूस न हो। यही वजह है कि आपको किसी भी तरह के ढीले-ढाले या मैले-कुचैले कपड़े पहनकर वर्कआउट नहीं करना चाहिए क्योंकि कैलरी बर्न करने के लिए आपको काफी हद तक मोटिवेशन की जरूरत होती है जो आपके कपड़ों से भी आपको मिलती है। 

कंफर्ट है बेहद जरूरी 

आज हम आपको बता रहे हैं कि वर्कआउट के दौरान आपको कपड़ों के साथ-साथ अपने अंडरवेअर का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आपने वर्कआउट के दौरान कोई ऐसा अंडरवेअर पहन रखा है जिससे आप कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे हैं तो न सिर्फ आप वर्कआउट का पूरा फायदा नहीं उठा पाएंगे बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है। यह महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए समान रूप से काम करता है। 

वर्कआउट में निकलता है पसीना 
वर्कआउट के दौरान अच्छा खासा पसीना निकलता है जिसके बाद पसीना शरीर पर और हमारे कपड़ों पर जम जाता है जिससे कीटाणु विकसित होने का खतरा रहता है और खुजली की शिकायत भी हो सकती है। लिहाजा अगर ऐसे कपड़े नहीं पहन रहे हैं जो ब्रीदेबल हैं यानी जिससे हवा निकलने की जगह हो तो पसीने की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है। अगर पसीना और कीटाणु शरीर के लेयर्स यानी जॉइंट्स वाले हिस्से में लंबे समय तक रह जाएं तो इंफेक्शन और यहां तक की यूटीआई होने का खतरा रहता है। 

इन बातों का रखें ध्यान 
रनिंग कर रहे हों, योग कर रहे हों या फिर जिम में पसीना बहा रहे हों, अपने रेग्युलर कपड़ों को वर्कआउट के कपड़ों से अलग रखें। 
कुछ ऐसा पहनें जो ब्रीदेबल हो यानी जिनमें हवा आ जा सके। 
वर्कआउट करने के बाद नहाना न भूलें। 
लाइट योग या हल्के एक्सर्साइज के लिए कॉटन कपड़े पहन सकते हैं। 
वर्कआउट के लिहाज से पॉलिएस्टर या नाइलॉन के कपड़े बेस्ट हैं क्योंकि ये नमी से आपको बचाते हैं। 
यही नियम अंडरवेअर पर भी लागू होता है। 
सिंथेटिक फ्रैबिक से बने ऐंटिमाइक्रोबियल क्वॉलिटी के अंडरवेअर का इस्तेमाल करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement