फोटो: AP
मास्क को खरीदने से पहले उसे कई पैमानों पर चेक कर लें। मसलन, आपको कम से कम एन95 रेटिंग वाला मास्क ही लेना चाहिए। मास्क लेने से पहले उसकी फिटिंग चेक कर लें और सुनिश्चित कर लें कि मास्क में गैप्स न हों। छोटे बच्चों के लिए छोटा मास्क लें। मास्क किसी ऐसे मटीरियल से बना हो जो (PM2.5) कणों को रोक सके।
आपको साधारण हरे/नीले रंग वाले क्लिनिकल मास्क लेने से परहेज करना चाहिए। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हो तो डॉक्टरी सलाह से मास्क लें। मार्केट में तमाम कंपनियों के मास्क उपलब्ध हैं लेकिन Vogmask, Venus, 3M, Respro, Neomask और Totobobo जैसी कंपनियों के मास्क्स की अच्छी रेटिंग है, तो आप इन कंपनियों में से किसी भी कंपनी का मास्क ले सकते हैं। जहां तक मास्क्स की कीमत का सवाल है, तो यह आपको मार्केट में 150 रुपये से 5000 रुपये तक का मिल सकता है।