Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. जानिए क्या है Euthanasia? जिसके कारण 42 साल तक कोमा में रही अरुणा साथ ही जानें कितनी तरह की होती है इच्छामृत्यु

जानिए क्या है Euthanasia? जिसके कारण 42 साल तक कोमा में रही अरुणा साथ ही जानें कितनी तरह की होती है इच्छामृत्यु

अरुणा साल1973 में मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में रेप की शिकार हुई थीं। जिसके लिए इच्छा या दया मृत्यु देने की मांग जर्नलिस्ट वीरानी ने की थी। जानिए कौन है अरुणा शानबाग और क्या थी बीमारी जिसकी वजह से रही 42 साल कोमा में...

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Published on: March 09, 2018 15:50 IST

Aruna shanbaag and sohan lal

Aruna shanbaag and sohan lal

जानिए क्या है Euthanasia?
जब कोई मरीज बहुत ज्यादा पीड़ा से गुजर रहा होता है या उसे ऐसी कोई बीमारी होती है जो ठीक नहीं हो सकती और जिसमें हर दिन मरीज मौत जैसी स्थिति से गुजरता है तो उन मामलों में कुछ देशों में इच्छा मृत्यु दी जाती है।

बेल्जियम, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और लक्जमबर्ग में इच्छामृत्यु की इजाजत है। अमेरिका के सिर्फ 5 राज्यों में ही इसकी इजाजत है। भारत में आज भी यह मामला विवादास्पद है। धार्मिक कारणों से माना जाता है कि अगर किसी को इच्छामृत्यु दी गई, तो यह भगवान के खिलाफ जाना है। परिवार के लोग सोचते है कि किसी न किसी दिन वह मरीज अपनी बीमारी से बाहर आ जाएगा।

कितनी तरह की इच्छा मृत्यु?

  • Passive Euthanasia में डॉक्टर्स उस मरीज का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा देते हैं, जिसकी जीने की उम्मीद खत्म हो जाती है।
  • Active Euthanasia में मरीज को डॉक्टर ऐसा जहरीला इंजेक्शन लगाता है जिससे उसकी कार्डिएक अरेस्ट के कारण मौत हो जाती है।
  • Physician-assisted suicide के मामले में मरीज खुद जहरीली दवाएं लेता है, जिससे मौत हो जाती है। जर्मनी जैसे कुछ देशों में इसकी इजाजत है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement