ये है इलाज
अगर कान में कैंसर हो गया है तो इन उपायों द्वारा निजात पा सकते है।
सर्जरी
अगर कान के सैंर का शुरुआती स्टेज में पता चल जाएं, तो सर्जरी कराना उचित होगा। सर्जरी के दौरन सर्जन कैंसर की कोशिकाओं व ऊतकों को काट कर निकाल देते हैं।
रेडिएशन
अगर आपके कान में कैंसर फैल गया है, तो रेडिएशन का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होगा। रेडिएशन के दौरान निकलने वाली ज्यादा मात्रा में रेडियोएक्टिव किरणों की ऊर्जा कैंसर के सेल्स को खत्म कर देता है। लेकिन इससे बॉडी के अच्छे सेल्स भी खत्म होने का खतरा रहता है।
कीमोथेरेपी
कीमोथेरेपी एक प्रकार का इलाज है जिसमें दवाओं के जरिए कैंसर की कोशिकाओं को खत्म किया जाता है जिससे कि वे कोशिकाएं शरीर के अन्य हिस्सों में ना फैल सकें। कीमोथेरेपी एक आखिरी विकल्प होता है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए।