Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. World Liver Day 2018: कैंसर के बाद लीवर सोरोसिस सबसे खतरनाक बीमारी, इन संकेतो को भूलकर भी न करें इग्नोर

World Liver Day 2018: कैंसर के बाद लीवर सोरोसिस सबसे खतरनाक बीमारी, इन संकेतो को भूलकर भी न करें इग्नोर

वर्ल्ड लीवर डे 2018:  कई बार होता है कि इतनी सारी प्रक्रिया के कारण इसके टिश्यूज खराब हो जाते है। जिसके कारण लिवर संबंधी कई समस्याएं हो जाती है। जैसे कि लिवर कैंसर, लिवर एबसेस, फैटी लिवर और लिवर सोरोसिस। आज हम बात करेंगे लिवर सोरोसिस के बारें में। जानिए क्या है ये, लक्षण

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: April 19, 2018 15:47 IST
Cirrhosis of the Liver symptoms causes treatment & stages- India TV Hindi
Cirrhosis of the Liver symptoms causes treatment & stages

वर्ल्ड लीवर डे 2018: 19 मार्च को पूरी दुनिया में world liver day मनाया जाता है। लिवर के प्रति जागरुक होने के रुप में इसे मनाया जाता है। WHO की रिपोर्ट के अनुसार कुछ सालों से लीवर संबंधी कई समस्याएं तेजी से उबर रही है। जिसके कारण इसके प्रति थोड़ा सजग होना जरुरी है। 

हमारे शरीर का जो सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण भाग होता है। वह है लीवर। यह हमारे शरीर के पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ पित्त का उत्पादन, खून की सफाई और मल त्याग करने में मदद करता है। आप सोचे अगर ये काम करना बंद कर दे तो आपका क्या होगा।

कई बार होता है कि इतनी सारी प्रक्रिया के कारण इसके टिश्यूज खराब हो जाते है। जिसके कारण लीवर संबंधी कई समस्याएं हो जाती है। जैसे कि लीवर कैंसर, लीवर एबसेस, फैटी लीवर और लीवर सोरोसिस। आज हम बात करेंगे लीवर सोरोसिस के बारें में। जानिए क्या है ये, लक्षण और कारण और बचने के उपायों के बारें में।  

क्या है लीवर सिरोसिस

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि लीवर सोरोसिस कैंसर के बाद सबसे खतरनाक बीमारी है। आखिरी स्टेज में इससे बचने का एक ही ऑप्शन है। वो है लीवर टांसप्लांट। ये रोग तब होता है। जब आपके लीवर की टिशूज यानि कि कोशिकाएं नष्ट हो जाती है और उनकी जगह फाइबर तंतु ले लेते है। साथ ही लीवर आकार असामान्य हो जाता है। ऐसी स्थिति में पोर्टल हाइपरटेंशन पैदा हो जाता है।

लीवर सोरोसिस के स्टेज
सोरोसिस के 3 स्टेज होते है। जानिए स्टेज के हिसाब से लक्षण।

पहली स्टेज
इस स्टेज में आपको अधिक थकान, लगातार वजन कम होना।
पांचन संबंधी समस्या।

दूसरी स्टेज

  • उल्टियां होना।
  • भूख न लगना।
  • भुखार आना।
  • चक्कर आना।

अंतिम स्टेज

  • इस स्टेज में खून की उल्टियां होना। मामूली चोट लगने पर भी खून न बंद होना।
  • बेहोशी जैसी समस्या होना।
  • इस अवस्था में दवाएं कोई भी असर नहीं करती है। इसमें आपको टांसप्लांट कराना ही होगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें कारण और कैसे करें बचाव के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement