अनानास और अदरक का जूस बहुत ही फ्रेश करने वाला होता है। यह जूस एंटी-एंफ्लामेंट्री गुणों से भरपूर होता है। जो आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथ-साथ लिवर को साफ रखता है। ये एक ऐसा जूस होता है जिसमें आपको शुगर मिलाने की भी जरुरत नहीं होती है। इतना ही नहीं इसमें एस्कॉर्बिक एसिड यानी विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आपने अनानास का जूस तो खूब पिया होगा लेकिन अगर इसमें आप अदरक का जूस मिला लें तो समझों आपकी सेहत के लिए सोने पे सुहाना से कम नहीं होगा। जानें इस जूस को पीने के फायदे।
ऐसे बनाएं ये जूस
इसे बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं है। चलिए हम आपको बता दें कि कैसे आप आसानी से अनानास-अदरक का जूस बना सकते है। सबसे पहले 3 कप छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ अनानास, 2 इंच छिली हुई अदरक और 1 नींबू ले लें। इसके बाद इन सभी चीजों को ग्राइडर में डालकर जूस बना लें। आपका जूस बनकर तैयार है।
बेड में जाने के 1 घंटे पहले उबले हुए केले का यूं करें सेवन, फिर देखें कमाल
शरीर से निकाले विषाक्त तत्व
अनानास एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। जो आपके पाचन को ठीक रखने के साथ-साथ बॉडी को विषाक्त तत्वों को बार निकाल देता है।
पोषक तत्वों से भरपूर
अनानास-अदरक के जूस में भरपूर मात्रा नेम विटानिम सी, बी1, बी6 , मैग्नीशियम जैसे कई न्यूट्रियंस पाया जाता है। इसके अलावा यह एक ऐसा फल होता है जिसमें ब्रोमेलैन नामक तत्व भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
सर्दियों में गोंद खाने के है बेहतरीन फायदे, डायबिटीज, मोटापा सहित इन बीमारियों से मिलेगा निजात
वजन कम करने में करें मदद
इस जूस में इतने विटामिन्स और न्यूट्रियंस पाए जाते है जो आपको वजन कम करने में भी काफी मदद करता है।
कैंसर से निजात दिलाने में करें मदद
कई शोधों में ये बात सामने आ चुकी है कि ब्रोमेलैन एक प्रभावी कैंसर से लड़ने वाले एजेंट के रूप में कार्य करने की क्षमता रखता है। विशेष रूप से, यह कैंसर कोशिकाओं के विकास को दबाने के लिए कीमोथेरेपी के साथ मिलकर काम कर सकता है।
सर्दी-जुकाम से दिलाए निजात
अनानास और अदरक के इस जूस में ऐसे तत्व पाए जाते है जो आपको आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करते है। इसके साथ शरीर से विषाक्त तत्व बाहर निकाल देते है। जिससे आपको सर्दी-जुकाम से भी निजात मिल जाता है।