हेल्थ डेस्क: सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक डॉक्टर बता रहा है कि कैसे शराब पीने से हेल्दी लीवर खराब हो जाता है। 'डॉक्टर ड्रू लाइफचेंजर' एक अमेरिकन टीवी शो है। जिसमें एक हेल्दी लीवर दिखाया गया और एक ऐसे शख्स का लीवर दिखाया गया जिसकी मौत शराब के कारण हुई थी।
इस वीडियों में एक तरफ चिकना और लाल-भूरे रंग का हेल्दी लीवर नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर एक काले दाग पड़ा हुआ रफ लीवर नजर आ रहा है। जो कि शराब के कारण बिल्कुल खराब हो चुका है।
इस वीडियों में बताया गया है कि ज्यादा मात्रा में शराब करने से किरोसिस नामक बीमारी हो जाती है। जिससे किसी भी शख्स की मौत हो जाती है। डॉक्टर पिंस्की ने बताया कि लीवर पेल हो जाने पर मरीज को खून की उल्टियां होती है। जो कि मौत का कारण बनता है।
सिरोसिस नाम की इस बीमारी से लीवर में गंभीर नुकसान पहुंचता है। जिसके कारण लीवर अपने नार्मल काम जैसे किहार्मोन्स, दवाईयां, टॉक्सिन जैसे प्रोसेसिंग, प्रोटीन जैसे जरूरी तत्वों का उत्पादन नहीं कर पाता।