मुंह के संक्रमण से दांतों में पस का आना
मुंह का कैंसर या मुंह में छाले होना
मुंह में घाव
रात में कृत्रिम दांतों को पहनकर ही सो जाना या उनकी नियमित सफाई न करना
दांतों के बीच में खाने का फंसना
डायबिटीज
जिगर की बीमारी
गुर्दे की बीमारी
फेफड़ों की बीमारी साइनसाइटिस
नाक, साइनस(नाक की बीमारी), गले और फेफड़ों में बैक्टीरिया गतिविधि व गैसों का बनना, आपके मुंह की बदबू का कारण बन सकती है।
मुंह की बदबू के अन्य कारण
भोजन में ली जाने वाली कुछ चीजें, जैसे- लहसुन, प्याज और मसालेदार भोजन मुंह से आने वाली खराब गंध का कारण होते हैं।
धूम्रपान और तम्बाकू, जैसे कई तंबाकू उत्पाद भी सांस पर अपनी गंध छोड़ देते हैं दांतों के मसूड़ों के रोगों का कारण बनने के साथ ही मुंह की बदबू को भी बढ़ा सकते हैं।