Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. 2 दिन में दाद-खुजली से कुछ इस तरह पाएं हमेशा के लिए छुटकारा

2 दिन में दाद-खुजली से कुछ इस तरह पाएं हमेशा के लिए छुटकारा

दाद खाद, खुजली ऐसी बीमारी है जिससे आप आसानी से निजात नहीं पा सकते क्योंकि यह अगर एक बार हो जाए तो काफी दिनों तक रहता है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 16, 2017 15:08 IST
दाद- India TV Hindi
दाद

हेल्थ डेस्क: दाद खाद, खुजली ऐसी बीमारी है जिससे आप आसानी से निजात नहीं पा सकते क्योंकि यह अगर एक बार हो जाए तो काफी दिनों तक रहता है। ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। जी हां आज आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिसका यूज करके आप आसानी से इससे निजात पा सकते हैं।सबसे

पहले किसी कंपनी का नीम ऑयल में कॉटन बॉल डाल दें और आपको जहां पर दाद हुआ है उस जगह को साफ पानी से साफ कर लें। फिर नीम के तेल में कॉटन बॉल को डिप कर उस जगह को सर्कुलेशन मोशन में साफ करना है और जब दाद की बैक्टीरिया साफ करने के बाद। उस स्किन पर डस्टिंग पाउडर का यूज करें।

दाद का इलाज आप घरेलू उपाय से भी कर सकते हैं:

गाय का घी बहुत ही गुणी और उपयोगी होता है। इसमें कैंसर से भी लड़ने की क्षमता होती है। माना जाता है कि गाय का घी जितना पुराना होता है वो उतना अधिक गुणी होता है। पुराना घी तीक्ष्ण, खट्टा, तीखा और उष्ण होता है जो सभी तरह के चर्म रोगों को ठीक कर देता है। इस कारण दस वर्ष पुराने घी को कोंच और ग्यारह वर्ष पुराने घी को महाघृत कहते हैं।

चर्म रोग में दाद, खुजली, एक्जिमा आदि सारी बीमारियां आ जाती हैं। ये बीमारियां शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती हैं। ये अनियमित खान-पान, दूषित आहार, शरीर की सफाई न होने एवं पेट में कृमि के पड़ जाने और लम्बे समय तक पेट में रहने के कारण होते हैं। इन सारी बीमारियों का इलाज कई सारी दवाईयां करने के बाद भी नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो गाय का घी इस्तेमाल करें। गाय का घी त्वचा से संबंधित सभी तरह की बीमारियों का इलाज करता है।

ऐसे करें घी का इस्तेमाल

एक्जिमा के लिए गाय का घी रामबाण इलाज है और इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता। इसके इलाज के लिए कालीमिर्च, मुरदाशंख और कलईवाला नौसादर 10-10 ग्राम लेकर बारीक पीस लें। अब इस मिश्रण में घी को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस लेप को दिन में तीन बाप एक्जिमा पर लगाएं। इससे एक्जिमा कुछ दिनों में ही जड़ से खत्म हो जायेगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement