रिसर्च के मुताबिक
आइएआरसी में शोधकर्ता और शोध के प्रमुख नील मर्फी के मुताबिक, अध्ययन में सामने आया कि टीवी देखने का संबंध लोगों के धूमपान, स्नैक्स आदि से होता है और इन चीजों की अति से आंत के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययन में यह भी पता चला कि बैठे रहने का संबंध वजन बढ़ने से है। बैठे रहने से शरीर में वसा बढ़ती जाती है, जिससे वजन बढ़ने लगता है।
अत्याधिक वसा होने से हार्मोन व अन्य रसायन शरीर से बाहर नहीं निकल पाते और रक्त को प्रभावित करते हैं। इसके कारण कोशिकाओं के विकास के तरीके पर असर पड़ता है और आंत का कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, आंत का कैंसर ब्रिटेन के पुरुषों में होने वाला तीसरा सामान्य कैंसर है। केवल वर्ष 2015 में ही ब्रिटेन के करीब 41,800 पुरुष और महिलाएं इस कैंसर से ग्रस्त पाए गए थे।